गर्मी की छुट्टियों को लेकर जालंधर की थोक व रिटेल मार्केट 26 से 29 जून तक रहेगी बंद

जालंधर, 20 जून : गर्मी की छुट्टियों के चलते जालंधर की प्रमुख थोक व रिटेल बाजारों को चार दिन के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में करियाना, गुड़, चीनी, तेल, प्लास्टिक लिफाफे, पैकिंग मटीरियल, होलसेल बिस्कुट व कन्फेक्शनरी, जनरल गुड्स और अन्य संबंधित एसोसिएशनों द्वारा संयुक्त रूप से छुट्टी की घोषणा की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुड़ मंडी, बाज़ार बांसावाला, बस्ती अड्डा, बाज़ार नौहेरियां, ईमाम नासिर, बाज़ार चहत सिंह, कोतवाली बाज़ार, चरनजीत पूरा मोहल्ला, तेल वाली गली और वाल्मीकि गेट क्षेत्र की करियाना व अन्य थोक व रिटेल दुकानें 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को यानी वीरवार से रविवार तक पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। इस फैसले की पुष्टि विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने की है।
करियाना डीलर एसोसिएशन के प्रधान नरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह निर्णय व्यापारियों के सामूहिक हित में लिया गया है। होलसेल बिस्कुट व कन्फेक्शनरी एसोसिएशन के प्रधान संजीव जिंदल व सचिव नीरज अरोड़ा ने भी इस निर्णय पर सहमति जताई। वहीं होलसेल शूगर डीलर एसोसिएशन के प्रमुख प्रीतम सिंह अरोड़ा ने भी बंद का समर्थन किया है। इसके अतिरिक्त चरनजीत पूरा व ईमाम नासिर होलसेल एसोसिएशन, खोखा यूनियन, प्लास्टिक लिफाफे एवं पैकिंग मटीरियल एसोसिएशन समेत तमाम अन्य संबंधित संगठनों ने भी इस छुट्टी का ऐलान किया है। व्यापारी संगठनों ने अपील की है कि सभी दुकानदार इस फैसले का पालन करें ताकि छुट्टियों के दौरान कामकाज से राहत मिल सके।
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

_11212022062429.webp)