10:31 Wed, Jan 15, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Jan 15, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

श्री मुक्तसर साहिब के माघी मेले में पहुंचे सुखबीर बादल, अमृतपाल और कांग्रेस पर साधा निशाना, कही ये बात 

PUBLISH DATE: 14-01-2025

मुक्तसर साहिब के माघी मेले पर आयोजित शिरोमणि अकाली दल की कॉन्फ्रेंस में पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपने विचार रखे और कई मुद्दों पर कांग्रेस व नई पार्टी के सांसद अमृतपाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अमृतपाल की नई पार्टी केवल एक "दुकान" खोलने के लिए आगे बढ़ी है और ये लोग श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदारों को मान्यता नहीं देते।


सुखबीर बादल ने जिक्र किया कि नशा बंद करवाने के नाम पर जो लोग आगे आए, वे अब किस दिशा में जा रहे हैं। उन्होंने फरीदकोट में हाल ही में हुई एक हत्या की ओर इशारा करते हुए प्रश्न उठाया कि क्या ऐसे लोगों को सत्ता में लाना सही है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए, सुखबीर ने कहा कि इन पार्टियों ने हमेशा पंजाब का नुकसान किया है। उन्होंने भावुकता से कहा, "क्या हम तब जागेंगे जब पंजाब बिल्कुल खत्म हो जाएगा?" 


सुखबीर ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ एजेंसियों द्वारा बदनामी की कोशिश की जा रही है। उनका कहना था कि उनका परिवार और वे गुरु साहिब के सेवक हैं और उनका लक्ष्य पंजाब को बचाना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अकाली दल का समर्थन करें क्योंकि उनका मानना है कि सिर्फ शिअद ही कौम का भला कर सकता है।


अपने पिता, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि शिअद 104 साल पुरानी पार्टी है और प्रकाश सिंह बादल ने 70 साल की सेवा की है। उन्होंने कहा कि उनके समय में पंजाब का विकास हुआ और उन्होंने केंद्र सरकार पर दबाव डालकर कई महत्वपूर्ण कार्य किए। सुखबीर ने जोर देकर कहा कि वे हर प्रकार की कुर्बानी देने को तैयार हैं और पंजाब के लिए लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, "अब तो कनाडा ने भी वीजा बंद कर दिया है, हमें यहीं रहना है।" आखिर में, उन्होंने अपील की कि श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा पूर्व में लौटाया गया 'फख्र ए कौम' पुरस्कार दोबारा दिया जाए और जत्थेदारों से उनके फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया।