गौ हत्या के खिलाफ श्री गोविन्द गौ रक्षा दल ने उठाई आवाज, अभिषेक बक्शी ने कही ये बात
श्री गोविन्द गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय प्रधान अभिषेक बक्शी ने एक गंभीर मामला उजागर किया है। उन्होंने गन्दे नाले के पास एक गौ माता का कटा हुआ सर देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर FIR दर्ज की। बक्शी ने कहा कि पंजाब में गौ हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि कभी-कभी मास के टुकड़े मिलने की सूचना सामने आती है और गौ तस्करी भी खासा बढ़ चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा इतना गौ टैक्स जब्त किया जा रहा है, लेकिन पशुओं की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
पिछले दिनों पटिआला के पास सरहन्द नहर में भी गौ माता के कटे हुए शव मिले थे, और जालंधर में भी कई बार गौ माँस बरामद हुआ है। इसके बावजूद, सरकार इन घटनाओं को रोकने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रही है। अभिषेक बक्शी ने इस मामले की निंदा करते हुए कहा कि यदि सरकार इस समस्या पर ध्यान नहीं देती है, तो श्री गोविन्द गौ रक्षा दल की टीम सड़कों पर उतरकर पुलिस और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी टीम हमेशा गौ हत्या के मामलों में सक्रिय रहती है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करवाती है। बक्शी ने सरकार से यह भी अपील की है कि वह गौ रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो सके।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news