03:22 Wed, Jan 22, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Jan 22, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

पंजाब में होने वाले चुनावों का शेड्यूल हुआ जारी, पढ़े पूरी खबर 

PUBLISH DATE: 22-01-2025

पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने तरनतारन, डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर) और तलवाड़ा (होशियारपुर) की नगर कौंसिलों के आम चुनावों के लिए मतदाता सूचियां तैयार करने का शेड्यूल जारी किया है। राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने बताया कि मतदाता सूची का प्रारूप 25 जनवरी 2025 को प्रकाशित किया जाएगा और यदि कोई दावे और आपत्तियां हैं तो उन्हें 27 जनवरी 2025 से 3 फरवरी 2025 तक प्रस्तुत किया जा सकता है।


उन्होंने बताया कि तरनतारन, गुरदासपुर और होशियारपुर के डिप्टी कमिश्नरों-कम-जिला चुनाव अधिकारियों को 25 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित करने के निर्देश दिए गए हैं। 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी योग्य व्यक्ति मतदाता सूचियों में अपने नाम शामिल करने के लिए आवेदन कर सकते हैं और उक्त शेड्यूल के अनुसार अपने दावे और आपत्तियां भी प्रस्तुत कर सकते हैं।


चुनाव शेड्यूल:
- मतदाता सूची का प्रारूप तैयार करना: 20 जनवरी 2025 से 24 जनवरी 2025
- मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित: 25 जनवरी 2025
- दावे और आपत्तियां प्रस्तुत करना: 27 जनवरी 2025 से 3 फरवरी 2025
- दावे और आपत्तियों का निपटारा: 11 फरवरी 2025
- अंतिम मतदाता सूचियां प्रकाशित: 14 फरवरी 2025