किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ने पर संत बलवीर सिंह ने सरकार से की अपील, कही ये बात
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है, जिसे लेकर संत बलवीर सिंह सीचेवाल ने सरकार से किसानों की मांगों को मानने की अपील की है। संत बलवीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों का योगदान देश के खाद्य भंडार को भरने में अतुलनीय है, फिर भी उन्हें वित्तीय सहायता की कमी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि किसान नेता दल्लेवाल, जो अपनी मांगों के लिए आमरण अनशन पर हैं, का स्वास्थ्य खतरे में है। इस स्थिति के चलते उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है और सरकार से आग्रह किया है कि किसानों को सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) दिया जाए।
संत बलवीर सिंह ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने उद्योगों और बड़े कॉरपोरेट घरानों का 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिया है, जबकि 80 करोड़ किसानों पर 10 से 12 लाख करोड़ का कर्ज माफ नहीं किया गया है। उनका मानना है कि अगर किसान खेतों में मेहनत करेंगे, तो देश का पेट भरा जा सकता है। संत बलवीर सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार किसानों की मांगों को गंभीरता से लेगी, ताकि दल्लेवाल का जीवन और उनकी स्वास्थ्य स्थिति बेहतर हो सके। इससे पहले उन्होंने खनौरी बॉर्डर पर भी किसानों के हक के लिए भूख हड़ताल पर बैठे दल्लेवाल से मुलाकात की थी। किसानों के मुद्दों को लेकर संत बलवीर सिंह ने संसद में आवाज उठाने का भी संकल्प लिया है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news