वार्ड नंबर 35 की कांग्रेस उम्मीदवार हरशरण कौर हैप्पी का रोड शो, लोगों ने किया जोरदार स्वागत
जलंधर: वार्ड नंबर 35 से कांग्रेस की उम्मीदवार और उभय खेल प्रमोटर सुरिंदर सिंह भाप्पा की धर्म पत्नी हरशरण कौर हैप्पी ने आज वार्ड में एक रोड शो आयोजित किया। इस अवसर पर वार्ड वासियों ने हैपी का हर जगह फूलों से स्वागत किया और भारी मतों से जीत दिलाने का भरोसा दिया।
हरशरण कौर हैप्पी ने बातचीत करते हुए कहा कि वह वार्ड वासियों द्वारा दिए जा रहे जोरदार समर्थन से काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि "मैंने अपने वार्ड को शहर का सबसे सुंदर वार्ड बनाने के लिए जिस लगन और मेहनत से काम किया है और जो रिकॉर्ड विकास कार्य करवाए हैं, उसे देखते हुए वार्ड वासी अपनी बेटी को बड़ी संख्या में वोट देकर जिताएंगे।"
उन्होंने बताया कि "मैं लगभग पिछले एक दशक से वार्ड वासियों की सेवा में हाज़िर हूँ। मेरा वार्ड मेरा परिवार है और कोरोना काल के दौरान जब लोग घरों से बाहर निकलने से डरते थे, हमने अपने वार्ड वासियों तक खाद्य सामग्री और दवाइयाँ घर-घर पहुँचाई।" उन्होंने कहा कि "हमने अपने वार्ड में भाईचारे को बनाए रखते हुए हर धर्म का सम्मान किया है और हर वर्ग के लोगों के साथ परिवार की तरह व्यवहार किया है। मुझे पूरा यकीन है कि लोग मेरे किए गए कार्यों का मूल्यांकन करते हुए मुझे बड़ी लीड के साथ जिताएंगे।"
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news