खनौरी बॉर्डर पहुंचे पंजाबी गायक बब्बू मान, डल्लेवाल की सेहत को लेकर दिया बड़ा अपडेट
खनौरी बॉर्डर पर किसान मोर्चा में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 38वें दिन भी जारी है। डल्लेवाल की तबीयत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है, जिसके चलते कई कलाकार और नेता वहां पर पहुंच रहे हैं। इस बीच, मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता बब्बू मान भी डल्लेवाल का हाल जानने के लिए खनौरी बॉर्डर पहुंचे।
बब्बू मान के साथ इस मौके पर अमितोज मान और लक्खा सिधाना भी मौजूद थे। उन्होंने किसानों के समर्थन में नारे लगाए और लोगों से किसानों का समर्थन करने की अपील की। बब्बू मान ने चिंता जताते हुए कहा कि डल्लेवाल की तबीयत तेजी से बिगड़ रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अगर उन्होंने नया साल मना लिया है, तो वे अपने परिवार, बच्चों और सहकर्मियों के साथ यहां आकर खनौरी मोर्चा का समर्थन करें।
डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल को अब बोलने में भी दिक्कत हो रही है। इस बीच, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खेड़ी और धौराहड़ा से समाजवादी पार्टी के दो सांसद आनंद भदौरिया और उत्कर्ष वर्मा ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ डल्लेवाल से मिलने पहुंचे और समर्थन पत्र सौंपा।
किसान नेताओं ने 4 जनवरी को होने वाली किसान महापंचायत की तैयारी के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया है। 4 जनवरी को 2 लाख से ज्यादा किसान खनौरी किसान मोर्चा में पहुंचेंगे। किसान नेताओं ने बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल मोर्चे से किसानों को अपना संदेश देंगे और सभी किसानों को सुबह 10 बजे तक खनौरी किसान मोर्चे पर पहुंचने की अपील की गई है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news