Punjab Weather Update: इन जिलों में जारी किया गया आंधी-तूफान का अलर्ट, जताई जा रही बारिश की संभावना
पंजाब (PUNJAB) के मौसम (WEATHER)में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग (METEOROLOGICAL DEPARTMENT) ने राज्य के 15 जिलों में आंधी-तूफान के लिए अलर्ट (ALERT) जारी किया है। इसके साथ ही, शीतलहर (COLD WAVE) और घने कोहरे के लिए यैलो अलर्ट (YELLOW ALERT) भी जारी किया गया है। खासकर 27 दिसंबर (27 DECEMBER) को ओलावृष्टि (HAIL STORM) होने का अनुमान लगाया गया है।
मौसम विभाग (METEOROLOGICAL DEPARTMENT) के मुताबिक, आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके कारण कई जिलों में तेज हवाएं और आंधी-तूफान आ सकते हैं। कल भी ओले गिरने की संभावना है। इस स्थिति को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट (YELLOW ALERT) जारी किया गया है और लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
बुधवार (WEDNESDAY) को पंजाब में अधिकतम तापमान (TEMPERATURE) 21 डिग्री सेल्सियस (21 DEGREE CELSIUS) और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस (6 DEGREE CELSIUS) दर्ज किया गया। यह तापमान दिन और रात के बीच 15 डिग्री (15 DEGREE CELSIUS)तक का अंतर दिखा रहा है, जो दिसंबर (DECEMBER) के मौसम के लिए सामान्य नहीं है। हाल के दिनों में हल्की बारिश (RAIN) और बादल छाने से ठंड बढ़ने की संभावना बन गई है। इस मौसम में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है, क्योंकि ठंड लगने के मामले बढ़ सकते हैं।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news