Punjab News: पंजाब के स्कूलों को लेकर सामने आई बड़ी खबर, पढ़े पूरी खबर
पंजाब में स्कूलों के लिए एक जरूरी खबर है, जिसमें सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन ने सभी एफिलिएटिड स्कूलों से शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता और अन्य जरूरी जानकारी मांगी है। ऐसे लापरवाह स्कूलों पर सीबीएसई भी सख्ती करने के मूड में है और एक महीने के भीतर अगर स्कूलों में डिटेल नहीं भेजी तो करवाई होनी तय है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि स्कूलों को इन जानकारियों को बोर्ड की वैबसाइट पर दिए गए फॉर्मैट में 30 दिनों के भीतर अपलोड करना होगा।
सीबीएसई का यह कदम स्कूलों की प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। 4 साल पहले यानी 2021 में भी सीबीएसई ने इस संबंध में निर्देश जारी किए थे। स्कूलों से कहा गया था कि वे अपनी ऑफिशियल वैबसाइट पर शिक्षकों और अन्य जानकारियों को निर्धारित फॉर्मैट में उपलब्ध कराएं।इसके बाद मई 2021 में एक रिमाइंडर भी भेजा गया था। हालांकि, कई स्कूलों ने इन निर्देशों का पालन किया लेकिन कुछ स्कूल अब भी पीछे हैं। इसी कारण सीबीएसई ने अब 30 दिन की समय-सीमा तय करते हुए अंतिम चेतावनी जारी की है।
सीबीएसई के नए निर्देशों के अनुसार यदि तय समय-सीमा के भीतर स्कूल वैबसाइट पर उक्त जानकारी अपलोड नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, पैनल्टी लगाए जाने का प्रावधान भी किया गया है। अब तक की जानकारी के अनुसार, सीबीएसई ने जिन जानकारियों को अनिवार्य बताया है उनमें स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर, बिल्डिंग सेफ्टी, फायर सेफ्टी सर्टीफिकेट जैसी जानकारियों के साथ-साथ शिक्षकों और विद्यार्थियों की संख्या, शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता, शिक्षक-छात्र अनुपात, स्पैशल एजुकेटर्स और वैलनैस टीचर्स की जानकारी शामिल है।
इसके अलावा स्कूलों को अपनी वेबसाइट पर पिछले 3 वर्षों के 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम भी अपलोड करने होंगे। बोर्ड के मुताबिक यह कदम स्कूलों के शैक्षणिक और वित्तीय पारदर्शिता को बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है। आसान भाषा में कहें, तो सीबीएसई ने सभी स्कूलों से कहा है कि वे अपनी वेबसाइट पर जरूरी जानकारी अपलोड करें। इसमें शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता, स्कूल की स्थिति, विद्यार्थियों की संख्या, शिक्षा, प्रतिभाग और वित्तीय विवरण शामिल हैं।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news