पंजाब नगर निगम चुनाव: वोटिंग हुई संपन्न, अब परिणामों पर टिकी सभी की नजरें
पंजाब में नगर निगम चुनाव का मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 4 बजे तक चला। वोटिंग खत्म होते ही अब सभी की नजरें चुनाव परिणामों पर टिकी हुई हैं। इस चुनाव में राज्य की 44 नगर कौंसिल और नगर पंचायतों के लिए भी मतदान किया गया है।
वोटिंग के दौरान पार्टी के उम्मीदवारों एवं मतदाता जनता की धड़कनें तेज थीं। निर्धारित समय के बाद, केवल उन मतदाताओं की वोटिंग करवाई जाएगी जो लाइन में लगे हुए थे। लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, पटियाला और फगवाड़ा जैसे प्रमुख शहरों में मतदान समाप्त होने के बाद, वोटों की गिनती शुरू होगी, और देर शाम तक यह साफ हो जाएगा कि पंजाब के इन 5 बड़े शहरों में किस पार्टी का मेयर बनेगा।
दिसंबर की कंपकंपाती ठंड में भी, वोटरों ने अपने मतदान का इस्तेमाल करने के लिए बगैर किसी हिचकिचाहट के कतारों में खड़े होकर भागीदारी दिखाई। अब सभी को इंतजार है कि आखिरकार पंजाब की नगर निगमों में किसकी सरकार बनेगी।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news