पंजाब: पीसीएस, डीएसपी एवं ईटीओ की भर्ती करेगी मान सरकार, 322 पदों पर मांगे आवेदन
पंजाब सरकार ने पंजाब सिविल सर्विसेज (पीसीएस) और संबंधित सेवाओं के लिए 322 पदों पर भर्ती की योजना बनाई है। इस भर्ती में पीसीएस एग्जीक्यूटिव ब्रांच के लिए 46, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) के 17, तहसीलदार के 27 और एक्साइज एंड टैक्सेशन अधिकारियों के 121 पद शामिल हैं।
इस संबंध में पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें 31 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन और फीस भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। भर्ती में शामिल अन्य पदों में फूड एंड सिविल सप्लाई अधिकारी (13), ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत अधिकारी (49), असिस्टेंट रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसाइटीज (21), श्रम व सुलह अधिकारी (3), इंप्लॉयमेंट जेनरेशन, स्किल, डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग अधिकारी (12) और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट जेल ग्रेड-2/जिला प्रोबेशन अधिकारी (13) शामिल हैं।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि सिलेबस, परीक्षा का पैटर्न, शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के संबंध में सारी जानकारी उनकी आधिकारिक वेबसाइट www.ppsc.gov.in पर उपलब्ध है, जिसे उम्मीदवार आवेदन करने से पहले चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, पंजाब के नए जिले मलेकोटला में सेशन डिवीजन के अंतर्गत 36 नए पदों की मंजूरी भी दी गई है। सरकार ने कहा है कि बढ़ते कार्यभार को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की आवश्यकता है, जिसके चलते इन पदों पर भर्ती को स्वीकृति दी गई है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news