पंजाब: शंभू बॉर्डर पर खुदकुशी करने वाले किसान के परिवार के लिए सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान
खन्ना: शंभू बॉर्डर पर 14 दिसंबर को सल्फास का सेवन कर खुदकुशी करने वाले खन्ना के गांव रत्नहेड़ी के किसान रणजोध सिंह के परिवार के लिए पंजाब सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने मृतक किसान के परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता और उनके बेटे को सरकारी नौकरी देने का भरोसा दिया है। इस घोषणा के बाद आज किसान का अंतिम संस्कार गांव रत्नहेड़ी में किया गया।
अंतिम संस्कार के दौरान शेर ए पंजाब किसान यूनियन के प्रधान गुरिंदर सिंह भंगू, किसान यूनियनों के प्रतिनिधि, पंचायत और परिवार के सदस्य शामिल हुए। भंगू ने कहा कि रणजोध सिंह शंभू बॉर्डर पर चल रहे मोर्चे के लंगर में सेवा करते थे और उन्हें किसानी के प्रति गहरा जज्बा था। वह सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर बेहद नाखुश थे।
गुरिंदर सिंह भंगू ने बताया कि हाल ही में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत को देखकर रणजोध सिंह सहन न कर सके और उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया। उन्होंने सभी नौजवानों और किसानों से अपील की कि वे इस तरह के कदम न उठाएं, बल्कि हिम्मत के साथ मोर्चे में अपना योगदान दें और जीत हासिल करें।
मृतक के चचेरे भाई कमलदीप सिंह ने भी कहा कि पंजाब सरकार ने किसान यूनियनों को भरोसा दिलाया है, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। यह घटना किसान समुदाय में गहरी चिंता का विषय बनी हुई है, और इससे सरकार की नीतियों पर फिर से सवाल उठने लगे हैं।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news