02:27 Tue, Jan 21, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Tue, Jan 21, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

पंजाब सरकार ने 21 जनवरी को बुलाई उच्च-स्तरीय बैठक, हो सकता है ये बड़ा ऐलान

PUBLISH DATE: 20-01-2025

चंडीगढ़: पंजाब के लोक निर्माण और बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने आगामी 21 जनवरी, 2025 को चंडीगढ़ में एक उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक का उद्देश्य राज्य में लोक निर्माण विभाग (पी.डब्ल्यू.डी.) द्वारा चल रही प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और भविष्य के बुनियादी ढांचा विकास की योजना बनाना है।


मंत्री ने बताया कि बैठक में सभी मुख्य इंजीनियरों और सुपरीटेंडेंट इंजीनियरों को उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है। बैठक के एजेंडे में न्यायिक और प्रशासनिक भवनों, स्कूलों, अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, और राज्य की सड़कों व पुल परियोजनाओं के निर्माण एवं रखरखाव पर विस्तृत चर्चा शामिल होगी। हरभजन सिंह ने बताया कि यह समीक्षा बैठक, परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन करने और सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान के लिए आयोजित की जा रही है। उनका उद्देश्य सभी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को समय पर पूरा करना और उनकी उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करना है।


मंत्री ने जोर देकर कहा कि इस बैठक में राज्य की सार्वजनिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए भविष्य के बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग राज्य में मजबूत, सुरक्षित और टिकाऊ बुनियादी ढांचा स्थापित करने के प्रति प्रतिबद्ध है, ताकि बढ़ती आबादी की जरूरतों को पूरा किया जा सके। उनका मानना है कि योजनाबद्ध रूप से कार्य करते हुए ही राज्य के लोगों को भविष्य में इन परियोजनाओं का लाभ मिल सकेगा।