05:56 Thu, Jan 02, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Thu, Jan 02, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

पंजाब बंद: किसानों और पुलिस के बीच हुआ जबरदस्त हंगामा, रोकी गईं BSF की गाड़ियां 

PUBLISH DATE: 30-12-2024

आज किसान संगठनों द्वारा आहूत पंजाब बंद का प्रभाव पूरे राज्य में नजर आ रहा है। सुबह से ही विभिन्न क्षेत्रों में किसानों ने अपने आंदोलन को तेज किया है। इस दौरान गुरदासपुर से मिली जानकारी के अनुसार किसानों ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) की गाड़ियों को रोक लिया। सूत्रों के अनुसार, गुरदासपुर में किसानों ने धरना प्रदर्शन किया और अचानक BSF की गाड़ियों का काफिला वहां से गुजरने लगा, जिसे किसानों ने बाधित कर दिया। 


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों से अपील की कि वे BSF की गाड़ियों को आगे बढ़ने दें। पुलिस ने कहा, "BSF के जवान सीमा पर हमारी सुरक्षा करते हैं, उन्हें अपना काम करने दिया जाना चाहिए।" अंततः पुलिस की मध्यस्थता के बाद किसानों ने BSF की गाड़ियों को आगे जाने की अनुमति दे दी।