05:12 Sat, Jan 04, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sat, Jan 04, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

पंजाब बंद: सरकार को हुआ करोड़ों का नुकसान, पढ़े पूरी खबर  

PUBLISH DATE: 01-01-2025

पंजाब: सोमवार को किसानों द्वारा एम.एस.पी. (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में किए गए पंजाब बंद का व्यापक असर दिखा। इस बंद ने पंजाब सरकार को भारी नुकसान पहुंचाया, जिसके चलते वैट और जीएसटी से ही सरकार को 90 करोड़ रुपये से अधिक का घाटा हुआ है। 


सरकार को एक्साइज ड्यूटी से नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि शराब के ठेके शाम को 4 बजे के बाद खुल गए थे। हालांकि, पंजाब बंद के कारण व्यापारी वर्ग को भी लाखों रुपये के लेनदेन का नुकसान उठाना पड़ा। बंद के चलते परिवहन सेवाओं में बाधा आई और व्यवसायों में ठहराव की स्थिति बनी रही। किसानों की मांगों को लेकर जारी आंदोलन ने एक बार फिर से प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने एम.एस.पी. की गारंटी सहित अन्य मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है।