पंजाब बंद हुआ समाप्त, धरनास्थल से हटे प्रदर्शनकारी, आवाजाही के लिए खुली सड़कें
किसान और मजदूर संगठनों ने पंजाब बंद को समाप्त करने का ऐलान कर दिया है। यह बंद आज सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक लागू रहा था। बंद के दौरान विभिन्न जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने धरना दिया, लेकिन अब वे धरनों से हट चुके हैं और सड़कें धीरे-धीरे वाहनों की आवाजाही के लिए खुल गई हैं। हालांकि, खन्ना में बाजार बंद रहे और पूरे दिन व्यवसाय ठप रहा। बंद के दौरान कुछ ठेके खुल गए, लेकिन अधिकांश क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हुआ। अब किसानों ने अपने आंदोलन को समाप्त करते हुए सड़कों को आम जनता के लिए खोल दिया है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news