किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल को पुलिस ने किया गिरफ्तारी, जानिए क्या है मामला
लुधियाना: बुड्ढे नाले के प्रदूषण को लेकर चल रहे विवाद में किसानों और डाईंग इंडस्ट्री के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच, पुलिस ने आज कई किसान नेताओं को धरना देने के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इनमें भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलबीर सिंह राजेवाल भी शामिल हैं, जिन्हें लुधियाना में दाखिल होते समय गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने बलबीर सिंह राजेवाल को एक निजी गाड़ी से अज्ञात स्थान पर ले जाया गया और उनके संपर्क में भी नहीं आ पा रहे हैं। लुधियाना के कई इलाकों को आज पुलिस छावनी में बदल दिया गया है।
इससे पहले, काले पानी का मोर्चा टीम ने चेतावनी दी थी कि वे ताजपुर रोड स्थित CETP का डिस्चार्ज बंद करेंगे। डाईंग इंडस्ट्री ने भी इस विरोध का मुकाबला करने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा कर लिए हैं, जिससे तनाव और टकराव की स्थिति बन सकती है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने पूरे इलाके में पुख्ता प्रबंध किए हैं और फिरोजपुर रोड से लेकर रासे प्वाइंटों तक भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news