05:24 Wed, Jan 22, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Jan 22, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

बठिंडा में एनआईए की रेड: गैंगस्टर हैप्पी पासियां को फॉलो करने वाले के घर पर दबिश

PUBLISH DATE: 22-01-2025

बठिंडा, पंजाब: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को पंजाब के बठिंडा में ताबड़तोड़ छापेमारी की। एनआईए की टीम ने सन्नी जौड़ा उर्फ गुरप्रीत सिंह और उसके भाई मनी जौड़ा के आवास पर दबिश दी। दोनों भाई गली नंबर 19, प्रताप नगर (राजू बेबे वाली गली) दशहरा ग्राउंड बठिंडा में रहते हैं। सूत्रों के अनुसार, सन्नी जौड़ा गैंगस्टर हैप्पी पासियां को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सन्नी का इमिग्रेशन के क्षेत्र में भी काम है। गैंगस्टर हैप्पी पासियां हाल ही में पंजाब में हुए ग्रेनेड हमलों में भी संलिप्त पाया गया है। 


एनआईए की टीम घटना के संबंध में गहन जांच कर रही है और फिलहाल इस पर किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। मामले में और जानकारी जुटाने के लिए एनआईए की टीम सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल मच गई है और लोग इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। एनआईए की टीम के प्रयासों से इस तरह के अपराधों पर लगाम लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।