नगर निगम चुनाव: बीजेपी उम्मीदवार ने बूथ की छत पर चढ़कर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, गरमाया माहौल
पंजाब के पटियाला जिले में चल रहे नगर निगम चुनावों के दौरान वार्ड नंबर 34 में परिस्थितियाँ तनावपूर्ण हो गईं जब बीजेपी के उम्मीदवार सुशील नय्यर ने पोलिंग बूथ की छत पर चढ़कर आत्मदाह का प्रयास किया। सुशील नय्यर के हाथ में पेट्रोल की एक बोतल थी, जिसे उन्होंने खुद पर डालने की कोशिश की।
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं द्वारा बूथ कैप्चरिंग की गई है और फर्जी वोट डाले जा रहे हैं। नय्यर का कहना था कि उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण उन्होंने आत्मदाह का निर्णय लिया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नय्यर को मौके पर रोका और उन्हें थाने ले गई। इस घटना ने चुनावी माहौल को और अधिक गर्म कर दिया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और प्रशासन इस घटना की पूरी जानकारी जुटाने में जुटा हुआ है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news