08:40 Sun, Dec 29, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sun, Dec 29, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

मनमोहन सिंह: छोटी बहन अमरजीत कौर ने शेयर किए भाई की यादों के किस्से, हुई भावुक 

PUBLISH DATE: 28-12-2024

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की छोटी बहन अमरजीत कौर के घर में इस समय गमगीन माहौल है। भाई की यादों को साझा करते हुए अमरजीत कौर ने बताया कि जब भी मनमोहन सिंह अमृतसर आते थे, तो सुरक्षा कारणों से रिश्तेदारों से सर्किट हाउस में ही मुलाकात करते थे। उनकी बड़ी रिश्तेदारी के चलते, वह अपने सभी करीबी लोगों से नहीं मिल पाते थे।


अमरजीत ने बताया कि वे कुल 10 भाई-बहन हैं और वह पांचवें स्थान पर हैं। अमरजीत कौर के बेटे कंवरजीत सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की कि उनके मामा से मुलाकात सुरक्षा कारणों से ही सर्किट हाउस में होती थी। अमरजीत कौर ने बताया कि तीन से चार साल पहले वे अपने भाई से मिली थीं और उसके बाद से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। डॉ. मनमोहन सिंह, जो 10 वर्षों तक प्रधानमंत्री रहे, उनके घर पर भी उस दौरान सुरक्षा गार्ड तैनात रहते थे।


अमरजीत कौर और कंवरजीत सिंह ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह अपने सरल स्वभाव और जनहित कार्यों के लिए हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे। अमरजीत कौर ने अपनी खराब तबीयत के कारण भाई के अंतिम संस्कार में शामिल न हो पाने का दुःख व्यक्त किया। उनके बच्चे शनिवार को होने वाले अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं।