पंजाब में बड़ा हादसा: आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसे दो पुलिस अधिकारी, हालत गंभीर
पंजाब में एक बड़े हादसे की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि नशीले पदार्थों का निपटान करने के लिए अमृतसर पहुंचे दो पुलिस अधिकारी आग की चपेट में आ गए हैं। दोनों अधिकारियों की हालत गंभीर होती जा रही है, उनकी पहचान एसपी तरुण रतन और डीएसपी सुख अमृतपाल के रूप में हुई है।
दोनों अधिकारी अपनी टीम के साथ खन्ना से अमритसर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पकड़े गए नशीले पदार्थों की खेप को नष्ट करने के लिए काम किया था। लेकिन किसी त्रुटि से उन्होंने आग की चपेट में आ गए, जिसमें उनकी गंभीर चोटें लगती हैं।
एसपी तरुण रतन 40 प्रतिशत और डीएसपी सुख अमृतपाल 25 प्रतिशत झुलस गए हैं। दोनों को तुरंत अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है, लेकिन डॉक्टरों की टीम उनके इलाज के लिए काम कर रही है।
यह हादसा पंजाब के नशीले पदार्थों के निपटान के लिए चलाए जा रहे अभियान से जुड़ा हुआ है। पुलिस अधिकारियों की यह टीम खन्ना पेपर मिल के बॉयलर और भट्ठियों में हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थों को नष्ट करती है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news