लुधियाना: बुड्ढे नाले को लेकर एक बार फिर उठे सवाल, संत सीचेवाल ने संभाली जिम्मेदारी
लुधियाना में बुड्ढे नाले के बढ़ते प्रदूषण का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में आ गया है। संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने बुड्ढे नाले को साफ करने के लिए मोर्चा खोल दिया है और नाले में गिरते डेयरी गोबर के कई प्वाइंट्स की पहचान की है। इसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए उन्हें गंभीरता से कार्रवाई करने की आवश्यकता की याद दिलाई है।
संत सीचेवाल की टीम ने डेयरी संबंधी प्रदूषण को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई की है, जिसमें डेयरी वालों के बिजली कनेक्शन काटने और पुलिस में केस दर्ज करने तक शामिल है। उन्होंने कहा कि बुड्ढे नाले के प्रदूषण में डाईंग-इंडस्ट्री के केमिकल युक्त पानी से भी ज्यादा गोबर का योगदान है। इस मुद्दे को लेकर पहले ही कोर्ट, एनजीटी व सरकार द्वारा निर्देश दिए गए थे, लेकिन संबंधित विभागों के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
संत सीचेवाल ने जब खुद मौके पर पहुंचकर काम शुरू किया, तभी स्थानीय मंत्री रवजोत सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया। उन्होंने खुद पोकलेन मशीन का संचालन कर गोबर की सफाई का काम आगे बढ़ाया। इसके साथ ही, संत ने अस्थाई डिस्पोजल बनाने का काम भी शुरू कर दिया है जो गौशाला श्मशान घाट के पास स्थित है।
हालांकि, नगर निगम द्वारा पंपिंग स्टेशन बनाने को मंजूरी दी गई है, लेकिन विवादों के चलते निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। परिणामस्वरूप, 60 एमएलडी से अधिक सीवरेज का पानी सीधे बुड्ढे नाले में गिर रहा है, जिससे प्रदूषण के स्तर में कोई कमी नहीं आ रही है।
संत सीचेवाल के इस प्रयास ने न केवल नाले की सफाई के लिए गंभीरता दिखाई है, बल्कि यह भी स्पष्ट किया है कि संबंधित विभागों को अपनी जिम्मेदारियों को महत्व देना चाहिए। इस मुद्दे पर संत की पहल से उम्मीद है कि प्रशासनिक स्तर पर सुधार होगा और बुड्ढे नाले की सफाई की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news