लायंस क्लब जालंधर में लगा बिना ऑपरेशन घुटनों के दर्द से छुटकारा पाने हेतु नी-ब्रेस कैंप
लायंस क्लब जालंधर ने लाजपत नगर स्थित लायंस भवन में बिना ऑपरेशन घुटनों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए नी-ब्रेस कैंप का आयोजन किया, जिसमें 51 लोगों ने लाभ उठाया। इस कैंप का नेतृत्व लायंस क्लब के प्रधान श्रीराम आनंद और प्रोजेक्ट डायरेक्टर पास्ट गवर्नर जे बी सिंह चौधरी ने किया।
कैंप में पी एन आर सोसाइटी भावनगर, गुजरात से आए डॉक्टर विजय नाईक ने घुटनों के दर्द के मरीजों का चेकअप किया। जे बी सिंह चौधरी ने बताया कि लायंस क्लब कई वर्षों से इस प्रकार के कैंप का आयोजन कर रहा है और अब तक हजारों लोग इसका लाभ ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि जो भी मरीज इस सेवाएं लेना चाहते हैं, उनके लिए यह कैंप कल सोमवार को भी जारी रहेगा।
इस अवसर पर रीजन चेयरमैन मनीष चोपड़ा, सीनियर वाईस प्रधान प्रभजोत सिंह सिद्धू, उप प्रधान अश्वनी मल्होत्रा, सचिव गुलशन अरोड़ा, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ सैनी, अरुण विशिष्ट, एम एल गुप्ता, मोहित सलूजा, इंजीनियर गुरदीप सिंह, हर्षवर्धन शर्मा, रमेश कुमार कश्यप, के के बंसल एवं अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news