लायंस क्लब ने मनाई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती, जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन
जालंधरः लायंस क्लब जालंधर ने आज प्रधान श्रीराम आनंद की अगवाई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई, जिसमें जरूरतमंद 10 परिवारों को राशन दिया गया। इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर वाइस प्रेसिडेंट अश्विनी मल्होत्रा जी थे। पूर्व प्रधान रवि मलिक और आर एस आनंद ने भी शिरकत की।इस अवसर पर रीजन चेयरमैन मनीष चोपड़ा, सचिव, गुलशन अरोड़ा,कोषाध्यक्ष जगन्नाथ सैनी,पीआरओ सेवा सिंह ,सीनियर लाइन सदस्य एम एल गुप्ता ,ऐ के बहल,अरुण विशिष्ट, मोहित सलूजा, गुरदीप सिंह ठुकराल, खुशपाल सिंह, हर्षवर्धन शर्मा, रमेश कुमार कश्यप व मार्केट के सदस्य उपस्थित हुए।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news