लायंस भवन जालंधर ने घुटनों के दर्द से छुटकारा हेतु 15 वर्षों से लग रहे नी-ब्रेस कैंप का किया शुभ आरंभ
लायंस क्लब जालंधर ने प्रधान श्रीराम आनंद व प्रोजेक्ट डायरेक्टर पास्ट गवर्नर जे बी सिंह चौधरी की अगुवाई में मुख्य मेहमान रीजन चेयरमैन मनीष चोपड़ा ने लाजपत नगर स्थित लायंस भवन में बिना ओप्रेशन घुटनों के दर्द से छुटकारा हेतु नी-ब्रेस कैंप का शुभारंभ किया। पी एन आर सोसाइटी भावनगर गुजरात से आए डाक्टर विजय नाईक ने घुटनों के दर्द के पेशेंटों का चेक अप किया।चौधरी साहब ने कहा कि हमारा लायंस क्लब 15 वर्षों से यह कैंप लगा कर लगातार लोगों की सेवा कर रहा है ,हजारों लोग इस प्रोजेक्ट से फायदा ले चुके हैं।
जो भी पेशेंट फायदा लेना चाहते हैं ,उनके लिए यह कैंप 19व 20 जनवरी को भी लगेगा ।इस प्रोजेक्ट में मुख्य मेहमान रीजन चेयरमैन मनीष चोपड़ा ने बताया कि लायंस क्लब जरूरतमंद लोगों के लिए एक अच्छा उपराला कर रहा है।श्रीराम आनंद ने बताया कि कैंप में खाने का एवं रहने का प्रबंध लायंस क्लब वहन करेगा। इस मौके पर पूर्व प्रधान रवि मलिक,आर सी गुलाटी, उप प्रधान अशवनी मल्होत्रा, सचिव गुलशन अरोड़ा,कोषाध्यक्ष जगननाथ सैनी,पीआरओ सेवा सिंह,हर्षवर्धन शर्मा,ऐ के बहल,ईंजी: गुरदीप सिंह,बलकार सिंह सैनी ,अरुण विशिष्ट,खुशपाल सिंह,आशीष गुलाटी व अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news