02:24 Tue, Jan 21, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Tue, Jan 21, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

Kulhad Pizza Couple:  विवादों में घिरे कुल्हड़ पिज्जा कपल ने छोड़ा भारत, UK में हुए शिफ्ट

PUBLISH DATE: 20-01-2025

सोशल मीडिया पर चर्चित कुल्हड़ पिज्जा कपल के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, इस कपल ने हाल ही में भारत छोड़कर इंग्लैंड शिफ्ट होने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि कपल अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ इंग्लैंड में स्थायी रूप से रहने लगा है, हालांकि इसके बारे में उन्होंने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। 


खास बात यह है कि कपल ने अपने जालंधर स्थित रेस्टोरेंट को फिलहाल बंद नहीं किया है। हाल ही में उनकी निजी वीडियो वायरल होने के बाद से वे विवादों में घिरे हुए थे, और उन पर कई सिख संगठनों का विरोध भी देखने को मिला था। इसके चलते उनकी सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठे थे, जिसके बाद उन्हें हाईकोर्ट द्वारा सुरक्षा भी प्रदान की गई थी। 


इन विवादों के बीच, कुछ समय पहले कपल के तलाक की खबरें भी सामने आई थीं, जिससे उनके फैंस और समाज में हलचल मच गई थी। अब देखना यह है कि कपल इंग्लैंड में अपनी नई जिंदगी के बारे में कब और क्या जानकारी साझा करता है।