Kisan Andolan: शंभू बॉर्डर से 21 जनवरी को 101 किसान करेंगे दिल्ली की ओर पैदल मार्च
21 जनवरी को शंभू बार्डर से 101 किसान एक बार फिर दिल्ली की ओर पैदल कूच करेंगे। यह जानकारी किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने आज साझा की। पंधेर ने स्पष्ट कहा कि केंद्रीय मोदी सरकार के झुकने की संभावना कम है, लेकिन किसान जत्थेबंदियां अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं। उन्होंने एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की कानूनी गारंटी तथा किसानों और मजदूरों के कर्ज माफी की मांग की।
इसके साथ ही, उन्होंने नरेगा के तहत मजदूरों को 200 दिनों का रोजगार सुनिश्चित करने और उन्हें बेहतर दिहाड़ी दिलाने की बात की। पंधेर ने हरियाणा पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि खनाैरी बार्डर पर पुलिस का रवैया अनुचित है और उन्हें चेतावनी दी कि उन्हें पीछे हटना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि 111 किसान शांतिपूर्ण रूप से आमरण अनशन पर बैठे हैं, ऐसे में हरियाणा पुलिस को किस बात की आपत्ति है। इसके अलावा, पंधेर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की पंजाबी फेरी का विरोध करने पर किसानों के खिलाफ पर्चे दर्ज किए गए हैं, जिन्हें पंजाब सरकार को रद्द करना चाहिए।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news