जालंधर के युवक का दो दिन पहले चाइना डोर से कटा था गला, आज पीजीआई में माैत
पंजाब के जालंधर जिला स्थित आदमपुर क्षेत्र में एक युवक की चाइनीज मांझे से गला कटने के बाद मौत हो गई। यह दुखद घटना दो दिन पूर्व घटी, जब 45 वर्षीय हरप्रीत सिंह अपने काम से घर लौट रहा था। वह अपने मोटरसाइकिल पर था, तभी अचानक सड़क पर चाइनीज डोर उसकी गर्दन को पकड़ लिया, जिसके कारण उसकी गर्दन की नस कट गई।
इस गंभीर चोट के बाद हरप्रीत को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक देख उसे चंडीगढ़ के पीजीआई रेफर किया गया। इलाज के दौरान, हरप्रीत ने आज अपनी जान गंवा दी।
घटना के समय, हरप्रीत अपने गांव सरोबाद जा रहा था जब वह सड़क पर गिर पड़ा। राहगीरों ने तुरंत उसे सहायता प्रदान की और उसे आदमपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, उसकी हालत इतनी गंभीर थी कि डॉक्टरों को उसे पीजीआई भिजवाना पड़ा, जहां अंततः उसकी मृत्यु हो गई।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news