10:49 Sat, Dec 21, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sat, Dec 21, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

जालंधर नगर निगम चुनाव: अंतिम चरण में पहुंची चुनावी तैयारियां, आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार

PUBLISH DATE: 19-12-2024

जालंधर शहर में नगर निगम चुनावों के लिए प्रचार आज शाम थम जाएगा। 21 दिसंबर को होने वाली वोटिंग से 48 घंटे पहले किसी भी प्रकार के चुनावी प्रचार पर रोक लगा दी गई है। इसके परिणामस्वरूप, शहरवासियों को पिछले कुछ हफ्तों से गलियों में घूमने वाले ई-रिक्शा पर लगे लाउड स्पीकरों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण से छुटकारा मिलेगा।


जालंधर के 85 वार्डों में कुल 380 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि पांच नगर कौंसिलों में भी चुनाव प्रक्रिया जारी है। जिले में लगभग 726 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं, और इस चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए करीब 3,000 मुलाजिमों की चुनावी ड्यूटी लगाई गई है।


चुनाव में शांति बनाए रखने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की कड़ी निगरानी जारी है। साथ ही, जिला प्रशासन ने चुनाव को लेकर मुलाजिमों की ट्रेनिंग भी पूरी कर ली है। 21 दिसंबर को मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है।


जिला चुनाव अधिकारी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने एडीसी एवं एडिश्नल चुनाव अधिकारी बुद्धिराज सिंह के साथ बैठकें कर चुनावी तैयारियों की जानकारी ली है, ताकि सभी प्रक्रियाएं सुचारू रूप से चल सकें। जालंधर में होने वाला यह चुनाव कई संभावनाओं के साथ राजनीतिक परिदृश्य को आकार देने वाला साबित हो सकता है।