जालंधर: मेयर वनीत धीर का बड़ा एक्शन, 4.50 करोड़ के सौंदर्यीकरण प्रस्ताव पर लगाई रोक
जालंधर के मेयर वनीत धीर ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए शहर के महावीर मार्ग पर 4.50 करोड़ रुपए के सौंदर्यीकरण प्रस्ताव को लंबित कर दिया है। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि सौंदर्यीकरण कार्यों की पुनरावलोकन की जाए और उसके बाद नए सिरे से प्रस्ताव तैयार कर टेंडर लगाए जाएं।
कांग्रेस नेता सुदेश विज ने आज मेयर को एक मेमोरेंडम सौंपते हुए महावीर मार्ग पर 4.50 करोड़ रुपए से होने वाले सौंदर्यीकरण को फिजूलखर्ची बताया। उन्होंने मेयर से कहा कि इतनी बड़ी रकम केवल दो इमारतों को सजाने के लिए खर्च करना अनुचित है, और इससे पहले इस काम की गंभीर समीक्षा होनी चाहिए।
इस पर मेयर वनीत धीर ने स्पष्ट किया कि महावीर मार्ग सहित इस राशि के तहत होने वाले सभी कार्यों पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि समीक्षा के बाद ही यह तय होगा कि किन क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण किया जाना आवश्यक है। मेयर ने पुष्टि की कि इस परियोजना की पुनरावलोकन के बाद फिर से टेंडर जारी किए जाएंगे।
नगर निगम के अधिकारियों ने पहले महावीर मार्ग में लगे सेंट्रल वर्ज की स्ट्रीट लाइट पोल और नगर निगम कॉम्प्लेक्स तथा पंजाब प्रेस क्लब की इमारत पर लाइटें लगाकर सजाने का प्रस्ताव तैयार किया था, लेकिन अब मेयर के निर्णय के बाद इस पर रोक लग गई है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news