जालंधर: फ्रूट मंडी के चेयरमैन पर हमले की सीसीटीवी फुटेज आई सामने, पुलिस द्वारा शुरू की गई जांच
जालंधर में फ्रूट मंडी में एक हिंसक घटना सामने आई है, जिसमें मंडी के चेयरमैन पर हमला किया गया। हमले की सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले मंडी के आड़ती एसोसिएशन के चेयरमैन बब्बू ने किसी ने उनकी जगह पर क़ब्ज़ा किया था। उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से की, और हमलेवारों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। अब जब सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, तो यह साफ हो गया है कि हमले का मुख्य कारण यही था। हमलेवारों ने चेयरमैन बब्बू पर किसी बात पर हमला किया, जो उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करने के कारण था।
पुलिस के जवाब में:
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलेवारों की तलाश में जुट गई है। पुलिस मानती है कि यह हमला केवल किसी व्यक्तिगत रंजिश के कारण नहीं हुआ, बल्कि इसमें कुछ और भी मामले हो सकते हैं।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news