03:27 Wed, Jan 22, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Jan 22, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

जगजीत डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी: स्पेशल ट्रॉली में शिफ्ट होंगे किसान नेता

PUBLISH DATE: 22-01-2025

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी मोर्चे पर बुधवार को 58वें दिन भी जारी है। डाक्टरों की सलाह के अनुसार उनकी सेहत को बेहतर बनाने के लिए उन्हें ताजा हवा और धूप की आवश्यकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए उनके लिए एक विशेष कमरे का निर्माण किया जा रहा है, जो अगले दो से तीन दिन में तैयार होगा।


अभी के लिए, डल्लेवाल को विशेष रूप से मॉडिफाई की गई ट्रॉली में शिफ्ट किया जाएगा, जिसमें शीशे लगे हैं ताकि उन्हें धूप मिल सके। ट्रॉली के आसपास की जगह को बैक्टीरिया-मुक्त रखने के लिए विशेषज्ञों की टीम काम कर रही है। अनशन के चलते डल्लेवाल के शरीर की रोग प्रतिकारक क्षमता में काफी कमी आ गई है।


किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि यह ट्रॉली खनौरी बार्डर पर मंच के नजदीक स्थापित की गई है। इसके साथ ही फेंसिंग भी की जाएगी ताकि डल्लेवाल जब चाहे, बाहर आकर धूप सेंक सकें।


डल्लेवाल ने स्पष्ट किया है कि उनका अनशन आगे भी जारी रहेगा, क्योंकि उन्होंने देखा है कि इस अनशन के जरिए केंद्र पर दबाव पड़ा है और वह बातचीत के लिए आगे आए हैं। यदि अनशन समाप्त कर दिया गया तो केंद्र पर दबाव कमजोर पड़ेगा, जिससे सरकार बातचीत नहीं करेगी।


विशेष कमरे की विशेषताएँ:
कोहाड़ के अनुसार, तैयार किया जा रहा विशेष कमरा साउंड प्रूफ होगा, जिससे बाहर की तेज आवाजें डल्लेवाल को परेशान नहीं करेंगी। इसे हवादार बनाया जाएगा, ताकि उन्हें आवश्यक ताजा हवा मिलती रहे। कमरा इनवर्टर, बाथरूम और किचन की सुविधाओं से भी लैस होगा।