पंजाब कांग्रेस में फिर छिड़ी अंदरूनी कलह! राजा वड़िंग ने कही ये बड़ी बात
लुधियाना: लुधियाना में कांग्रेस के मेयर पद के लिए दावों में उड़ान भरी है, लेकिन पार्टी आलाकमान की बैठक में सभी पार्षद नहीं पहुंचे, जिससे स्थिति अस्थिर हो गई है। नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) ने 41 सीटें जीती हैं, जबकि मेयर पद के लिए 48 पार्षदों का समर्थन जरूरी है। अब ‘आप’ के 7 विधायकों के वोटों के बाद बहुमत का आंकड़ा 52 पर पहुंच गया है।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय तलवार ने बीजेपी और निर्दलीय पार्षदों के साथ मिलकर मेयर बनाने का दावा किया था, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी न मिलने से हालात बिगड़ गए हैं। आम आदमी पार्टी अब दूसरे दलों के पार्षदों को तोड़कर अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रही है।
राजा वड़िंग की बैठक में शामिल नहीं हुए कई पार्षद, जिनमें पूर्व मंत्री आशू गुट के नेता शामिल हैं, जो पिछले लोकसभा चुनाव में टिकट न मिलने से असंतुष्ट हैं। उन्होंने बैठक से दूरी बनाकर अपनी असहमति साफ कर दी। इस स्थिति ने कांग्रेस के भीतर अंदरूनी कलह को उजागर कर दिया है, और राजा वाड़िंग को पार्टी की एकता को बनाए रखने के लिए लड़ाई लड़नी पड़ रही है।
राजा वड़िंग ने पार्षदों को जोश भरते हुए कहा कि सभी पार्षद कांग्रेस का नाम लेकर जीते हैं और उन्हें पार्टी के साथ मजबूती से खड़ा रहना चाहिए। उन्होंने अनुशासनहीनता के मामलों में कार्रवाई के संकेत भी दिए हैं, जिसमें मीडिया में पार्टी की खिलाफत करने वाले नेताओं की रिपोर्ट मांगी जा रही है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news