05:06 Fri, Dec 13, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Fri, Dec 13, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मनाया गया विश्व एड्स दिवस

PUBLISH DATE: 29-11-2024

इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन के रेड रिबन क्लब ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जालंधर के लोहारां सुखा सिंह गांव में 'सही रास्ता अपनाएं' थीम के तहत एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में पंजाब राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी और यूथ सर्विसेज जालंधर का सहयोग रहा। रेड रिबन क्लब के सदस्यों ने लाल रिबन पहनकर एचआईवी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पोस्टर और चार्ट बनाए। क्लब की सदस्य गोल्डा ने ग्रामीणों को एचआईवी और एड्स के बीच अंतर समझाया, जबकि नेहा ने बताया कि एड्स कैसे फैलता है और इससे कैसे बचा जा सकता है।


इस दौरान, क्लब की इंचार्ज तरुणज्योति कौर ने 'सही रास्ता अपनाएं' विषय पर एक प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की, जिसमें योग, व्यायाम और बुरी संगत से बचने की अहमियत पर जोर दिया। प्रश्नोत्तरी में विजेता रहे लोगों को व्यक्तिगत स्वच्छता किट भी दी गई। साथ ही, बच्चों को भी उपहार दिए गए। इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को एड्स के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें एचआईवी से जुड़े कलंक से निपटने के लिए प्रेरित किया गया।