02:20 Tue, Jan 21, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Tue, Jan 21, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

लुधियाना की पहली महिला मेयर बनीं इंद्रजीत कौर, राकेश पराशर बने सीनियर डिप्टी मेयर

PUBLISH DATE: 20-01-2025

लुधियाना नगर निगम की पार्षद प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर ने लुधियाना की पहली महिला मेयर के रूप में शपथ ली है। वे आम आदमी पार्टी (आप) से हैं और वार्ड नंबर 13 का प्रतिनिधित्व करती हैं। इस कार्यक्रम में शहर के सभी 95 पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया। इसके साथ ही, सीनियर डिप्टी मेयर के पद पर वार्ड नंबर 90 से पार्षद राकेश पराशर को चुना गया है, जबकि डिप्टी मेयर के लिए वार्ड नंबर 40 से पार्षद प्रिंस जौहर की नियुक्ति की गई है। 


आप की इस जीत में कांग्रेस को एक बड़ा झटका मिला है, जब वार्ड नंबर 41 की पार्षद ममता रानी ने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी जॉइन की। ममता रानी के शामिल होने से आप के पास आवश्यक आंकड़ा पूरा हो गया है, जिससे वह बिना विधायकों के समर्थन के मेयर का चयन कर सकी। आप के प्रदेश प्रधान और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने ममता रानी के साथ-साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलविंदर सिंह, मनी राम, और विशाल धवन को पार्टी में शामिल किया। मेयर पद की दौड़ में प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर, निधी गुप्ता, और अमृतवर्षा रामपाल के नाम प्रमुख रूप से चर्चा में थे। वहीं, सीनियर डिप्टी मेयर के लिए राकेश पराशर का नाम सबसे ऊपर था। डिप्टी मेयर के लिए आप किस पर दांव लगाएगी, यह देखने वाली बात होगी।