03:53 Sat, Dec 28, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sat, Dec 28, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

Ludhiana सहित इन अन्य शहरों में Income Tax Department ने मारा छापा, मचा हड़कंप

PUBLISH DATE: 27-12-2024

लुधियाना: इन्कम टैक्स विभाग (INCOME TAX DEPARTMENT) की जांच विंग ने पंजाब (PUNJAB), हरियाणा (HARYANA) और चंडीगढ़ (CHANDIGARH) के 30 से 40 स्थानों पर भारी फोर्स के साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई पंचकूला टीम (PANCHKULA TEAM) द्वारा संचालित की गई, जिसमें जीरकपुर, चंडीगढ़, यमुना नगर, पंचकूला और लुधियाना के कई मल्टी लोकेशनों पर सर्च अभियान जारी है। इस छापेमारी का संदर्भ सुषमा ग्रुप (SUSHMA GROUP) से जुड़ा हुआ है। लुधियाना (LUDHIANA) में भी दो स्थानों पर जांच टीम सक्रिय है। इसमें के बी-बी आर इंफ्रा टेक के कई साझेदारों और एक प्रसिद्ध कारोबारी के कार्यालय व निवास स्थान पर सर्च जारी है। जांच के केंद्र में कुलविंदर सिंह गिल और उनके 3 से 4 भागीदार हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार कुलविंदर सिंह प्रॉपर्टी सेल खरीदने का काम करते हैं, और अधिकारी उपरोक्त ग्रुप के साथ प्रॉपर्टी की बिक्री एवं खरीद संबंधी जानकारी में जुटे हैं।


सूत्रों के अनुसार, विभागीय अधिकारी पिछले कई दिनों से इस छापेमारी की तैयारी कर रहे थे और उन्होंने पुख्ता सबूतों के आधार पर कार्रवाई की योजना बनाई थी। अधिकारी अब इन भागीदारों के मोबाइल फोन की क्लोनिंग और फोरेंसिक तकनीक का उपयोग कर डेटा एकत्र कर रहे हैं, जिसे गहनता से जांचा जाएगा। मौके पर प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है और लॉकरों को सील किया जा रहा है। साथ ही, वित्तीय रिकॉर्ड और लेन-देन की भी जांच की जा रही है और आपत्तिजनक दस्तावेजों को जब्त किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक विभागीय कार्रवाई जारी थी और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह दबिश लंबी चल सकती है। 


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अधिकारियों के पहुंचने से पहले कई परिसर ताले लगे मिले। ऐसा माना जा रहा है कि जैसे ही सुषमा ग्रुप से जुड़े व्यक्तियों को इन्कम टैक्स विभाग के आगमन की सूचना मिली, कई पार्टनर भाग गए। अब विभागीय अधिकारी उन भागे हुए पार्टनरों को खोजने में जुटे हैं। छापेमारी के दौरान प्रॉपर्टी सेल और खरीद के दस्तावेजों की भी गहनता से जांच करने की बात कही गई है, साथ ही नकद लेनदेन से संबंधित लेन-देन को भी खंगाला जा रहा है।