09:14 Wed, Jan 15, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Jan 15, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

ओवर ब्रिज के पिलर से टकराई तेज रफ्तार कार, पति की मौत, पत्नी घायल

PUBLISH DATE: 15-01-2025

पंजाब के फगवाड़ा में जालंधर-चंडीगढ़ हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक तेज रफ्तार डिजायर कार ने ओवर ब्रिज के पिलर से टकरा जाने के कारण पति की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। 


मिली जानकारी के अनुसार, कार की नंबर प्लेट पीबी 07 एक्यू 1742 थी, और यह अचानक असंतुलित होकर ओवर ब्रिज के पिलर से टकरा गई। मृतक की पहचान परमजीत सिंह के रूप में हुई है, जो कि माहलपुर, जिला होशियारपुर के निवासी थे। 


दुर्घटना में घायल महिला, गुरमिंदर कौर, को इलाज के लिए नजदीकी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना सदर के एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।