09:17 Wed, Feb 05, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Feb 05, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

जालंधर के इस इलाके में मिला ग्रेनेड, मची अफरा-तफरी, पुलिस द्वारा इलाके को किया गया सील 

PUBLISH DATE: 14-01-2025

पंजाब के जालंधर जिले में लोहड़ी उत्सव के दौरान एक चिंताजनक घटना सामने आई। आदमपुर के पधियाणा गांव में, एयर फोर्स के पास स्थित एक स्कूल के मैदान में एक ग्रेनेड मिलने से गांववासियों में हड़कंप मच गया। यह जानकारी मिलते ही गांववासियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को सील कर दिया और बम स्क्वॉड टीम को भी मामले की सूचना दी। 


जालंधर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि ग्रेनेड एयरबेस के करीब मिला है। उन्होंने बताया कि इलाके की जांच और तलाशी की जा रही है और बम स्क्वॉड टीम जल्द ही मौके पर पहुंचकर ग्रेनेड को डिफ्यूज़ करेगी। 


गौरतलब है कि इससे पहले अमृतसर में गुमटाला चौकी के बाहर एक बड़ा धमाका हुआ था, जिसे शुरुआत में बम धमाका समझा गया, लेकिन बाद में यह पता चला कि एक पुलिस कर्मचारी की कार का रेडिएटर फटने से यह आवाज़ आई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी। 


अब तक जालंधर में मिले ग्रेनेड को लेकर किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, जबकि हैप्पी पासियों ने अमृतसर में हुए धमाके को अपने द्वारा किया गया बताकर जिम्मेदारी ली थी। फिलहाल, जालंधर पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।