07:27 Thu, Dec 26, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Thu, Dec 26, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

दलबदलू पार्षद के घर धरना देने पहुंचे जालंधर कांग्रेस के पूर्व MLA राजिंदर बेरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

PUBLISH DATE: 25-12-2024

जालंधर (Jalandhar) में कांग्रेस (CONGRESS) के जिला प्रधान राजिंदर बेरी (RAJINDER BERI) को पुलिस ने गिरफ्तार (ARREST) कर लिया है। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह अपने कौंसलरों के साथ मिलकर विरोध जता रहे थे कि पुलिस (POLICE) द्वारा उन्हें डराकर आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल कराया जा रहा है। नगर निगम चुनाव (Municipal elections) में बहुमत न मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने कांग्रेस के 2 पार्षदों को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया, जिससे कांग्रेस नेता भड़क गए। इसी के चलते, वार्ड-47 से पार्षद चुनी गईं मनमीत कौर (MANMEET KAUR) के घर के बाहर कांग्रेसियों ने धरना दिया। मनमीत कौर ने कांग्रेस की टिकट पर जीत हासिल की थी, लेकिन अब वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं।


 



धरने के दौरान पुलिस ने राजिंदर बेरी सहित कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया। इससे पहले, पूर्व मेयर जगदीश राज राजा (Former Mayor Jagdish Raj Raja) की पत्नी अनीता राजा (ANITA RAJA) को हराने वाले प्रवीण वासन (PARVVEN) के घर भी धरना दिया गया था। भारी हंगामे के बीच कांग्रेस नेताओं ने पुलिस थाने के बाहर नारेबाजी की और मांग की कि राजिंदर बेरी को तुरंत रिहा करें। कांग्रेस की जालंधर (JALANDHAR) पश्चिम हलके की प्रभारी सुरिंदर कौर ने कहा कि वे सभी सरेंडर करने आए हैं और यदि जिला प्रधान को गिरफ्तार किया गया है तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए। 


पुलिस ने एसीपी हर्षप्रीत सिंह (ASP HARSHPREET SINGH) के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर वार्ता की, लेकिन राजिंदर बेरी को हिरासत में लेने का निर्णय लिया गया। कांग्रेसियों ने इसे लेकर जमकर विरोध किया और नारेबाजी की। उन्हें पुलिस द्वारा अपनी गाड़ी में ले जाने के बाद, अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भार्गव कैंप थाने की ओर मार्च किया और कहा कि जब तक बेरी को रिहा नहीं किया जाता, उनका धरना जारी रहेगा।