05:29 Wed, Jan 15, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Jan 15, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

जालंधर में AAP और कांग्रेस नेता के खिलाफ दर्ज हुई चोरी की FIR, सरपंच की दुकान से चुराया था सामान 

PUBLISH DATE: 15-01-2025

जालंधर जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां आम आदमी पार्टी (AAP) के मौजूदा सरपंच की दुकान से चोरी करने के आरोप में कांग्रेस के नकोदर ब्लॉक के प्रधान और AAP के ब्लॉक अध्यक्ष सहित नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। यह मामला थाना नकोदर सदर के पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। आरोप है कि नौ आरोपियों ने मिलकर दुकान से नकद राशि, सीसीटीवी का डीवीआर, और अन्य सामान चुराया। 


सदर थाने की पुलिस को दिए गए बयानों में रहीमपुर गांव, नकोदर के रहने वाले कुलदीप सिंह ने बताया कि वह वर्तमान में सरपंच के रूप में सेवाएं दे रहे हैं और पिछले 20 वर्षों से उनके गांव उग्गी के पास वैल्डिंग का काम कर रहे हैं। घटना के समय वे किसी कार्य से बाहर गए हुए थे। उल्लेखनीय है कि उक्त दुकान वक्फ बोर्ड के अधीन आती है।


कुलदीप ने कहा कि उनकी दुकान पर काम करने वाले तरलोचन सिंह उर्फ तोची (राजनीतिक नेता), जवाहर सिंह, गुरदीप सिंह उर्फ दीपा, कृष्ण लाल बठला, परमिंदर, गुरप्रीत, राकेश कुमार उर्फ केशा, प्रदीप सिंह, सुरिंदर बठला के साथ अन्य अज्ञात लोगों ने चोरी की। उन्होंने बताया कि आरोपी चोरी के लिए क्रेन लेकर आए थे और दुकान से नकदी तथा डीवीआर के अलावा अन्य सामान चुरा लिया।


चोरी के बाद उन्हें फोन करके बताया गया कि उनकी दुकान पर चोरी हुई है, जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत नकोदर सदर थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ की और FIR दर्ज कर ली। नामजद आरोपियों में तरलोचन सिंह उर्फ तोची, जो नकोदर ब्लॉक कांग्रेस देहाती के अध्यक्ष हैं, और सुरिंदर, AAP के ब्लॉक अध्यक्ष हैं।