Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर आज होगी महापंचायत, आ सकते हैं 2 लाख किसान
हरियाणा और पंजाब के बार्डर पर स्थित शंभू और खनौरी में किसानों की सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी के साथ शुक्रवार को बैठक नहीं हो पाई। किसान संगठनों के सदस्यों ने बैठक में आने से मना कर दिया, जिसके चलते इसे पहले स्थगित और फिर रद्द कर दिया गया। कमेटी ने भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां को चार जनवरी को बैठक के लिए आमंत्रित किया, लेकिन उगराहा से जुड़े किसानों ने भी इस आमंत्रण को अस्वीकार कर दिया। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी से बातचीत नहीं होगी, क्योंकि यह मामला अदालत का नहीं, बल्कि केंद्र सरकार का है। उन्होंने केंद्र सरकार से बातचीत की मांग की।
दूसरी ओर, खनौरी में एक विशाल किसान महापंचायत का आयोजन आज होगा, जिसमें पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में पहुंचेंगे। डल्लेवाल, जो पिछले 39 दिनों से आमरण अनशन पर हैं, महापंचायत में किसानों को अपना संदेश देंगे। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर सभी से खनौरी पहुंचने की अपील की है, जिसमें कहा गया है कि "मैं चार जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर आप सबको देखना चाहता हूं।"
महापंचायत में दो लाख किसानों के जुटने का दावा किया गया है। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ और काका सिंह कोटड़ा ने बताया कि मोर्चे की पहली और आखिरी ट्रॉली के बीच एक स्टेज बनाया जा रहा है, जहां डल्लेवाल किसानों को संबोधित करेंगे। बैठक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी।
डल्लेवाल की स्वास्थ्य हालत चिंताजनक बनी हुई है। जब भी वह पैरों पर खड़े होने का प्रयास करते हैं, तो उनका बीपी कम हो जाता है। डॉक्टरों ने बताया है कि उन्हें मंच पर ले जाने के दौरान सभी मेडिकल एहतियात बरते जाएंगे। कैंसर के मरीज डल्लेवाल भूखा रहने के कारण अपनी दवाएं भी नहीं ले पा रहे हैं, जिससे उनकी स्वास्थ्य स्थिति और बिगड़ गई है।
पंजाब सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने डल्लेवाल से मुलाकात की और उन्हें उचित इलाज कराने की अपील की, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। डॉक्टरों ने उनकी जांच की और उऩके ब्लड सैंपल लिए गए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर डल्लेवाल जल्द अनशन समाप्त नहीं करते हैं, तो उनकी स्वास्थ्य स्थिति बहुत गंभीर हो सकती है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news