Farmers Protest: किसानों का आंदोलन होगा तेज, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का किया ऐलान
पंजाब: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में किसान संगठनों ने 30 दिसंबर को पूरे राज्य में 'पंजाब बंद' का आह्वान किया है। अगर आपकी यात्रा का कार्यक्रम इस दिन है, तो आपको कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।
सुबह 7 से शाम 4 बजे तक रहेगा बंद
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि 30 दिसंबर को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। उन्हें कर्मचारी यूनियनों का भी समर्थन मिला है और हर गांव में इस बंद की जानकारी पहुंचाई जाएगी। किसान गांवों में जाकर लोगों को पंजाब बंद के प्रति जागरूक करेंगे।
रेल और सड़क यातायात पूरी तरह से होगा बाधित
पंधेर ने यह भी कहा कि पूरे पंजाब में रेल और सड़क यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि 3 करोड़ पंजाबियों को अपने समर्थन के लिए सड़क पर उतरने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्योंकि उनकी भावनाएं आंदोलन के साथ जुड़ चुकी हैं। यह बंद मोदी सरकार को किसानों की मांगों को मानने के लिए मजबूर करेगा। इसके अलावा, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती तबीयत को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार इस विषय पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। किसान आंदोलन अब राष्ट्रीय स्तर पर फैल चुका है, और आज देश भर में किसानों द्वारा कैंडल मार्च भी आयोजित किए जा रहे हैं।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news