05:03 Wed, Jan 15, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Jan 15, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

Farmers Protest: डल्लेवाल के समर्थन में आज से खनाैरी बाॅर्डर पर 111 किसान शुरू करेंगे आमरण अनशन 

PUBLISH DATE: 15-01-2025

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 51वां दिन है। उनके समर्थन में आज से 111 किसान खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन शुरू करने जा रहे हैं। खनौरी बॉर्डर पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हरियाणा पुलिस के डीएसपी किसानों के साथ बातचीत के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन वार्ता का कोई हल नहीं निकला। किसानों ने स्पष्ट किया कि वे बॉर्डर के निकट ही अनशन करेंगे।


बीकेयू सिद्धूपुर के प्रधान और खनौरी मोर्चा के नेता काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक 111 किसानों का जत्था आमरण अनशन करेगा और डल्लेवाल के साथ अपने प्राणों की आहुति देगा। किसानों की ये कृत्यात्मकता उनके दृढ़ संकल्प और संघर्ष के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।