किसान आंदोलन: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर SKM का समर्थन, आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन के प्रति अपना समर्थन घोषित किया है। मोगा में आयोजित एक महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने जानकारी दी कि तालेमल कमेटी आज खनौरी मोर्चे पर जाएगी। इसके लिए 6 सदस्यों की एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है।
राकेश टिकैत ने आगे कहा कि यदि पंजाब के सभी किसान संगठन एकजुट हो जाते हैं, तो यह आंदोलन देशभर में फैल सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आंदोलन का प्रभाव तब तक केंद्र सरकार पर नहीं पड़ेगा जब तक यह उन राज्यों में नहीं पहुंचता जहां भाजपा की सरकार है। टिकैत ने कहा कि एसकेएम के 40 नेता अपने-अपने क्षेत्रों में महापंचायतें कर रहे हैं, और जब ये सभी एकजुट होकर आंदोलन करेंगे, तब भारत सरकार किसानों की आवाज सुनेगी।
महापंचायत में किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने बताया कि शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे मोर्चे के खिलाफ कोई भी किसान नेता बयानबाजी नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि 13 जनवरी को तहसील स्तर पर केंद्र की कृषि मार्केटिंग पॉलिसी के ड्राफ्ट की कॉपियां जलाने का निर्णय लिया गया है, और डिप्टी कमिश्नर दफ्तरों में किसानों द्वारा मांग पत्र दिए जाएंगे।
इसके अलावा, किसान नेता रमिंदर पटियाला ने बताया कि 15 जनवरी को पटियाला के गुरद्वारा दुख निवारण में बैठक होगी। वे 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च की तैयारी कर रहे हैं, और आशा है कि यह मार्च एकजुटता के साथ होगा।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news