04:49 Fri, Dec 27, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Fri, Dec 27, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

किसान आंदोलन: डल्लेवाल की सेहत में गिरावट, पंजाब बंद की रणनीति तैयार

PUBLISH DATE: 26-12-2024

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है। उनकी सेहत के कारण उनका 15 किलो वजन कम हो चुका है। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह और अन्य मंत्री बुधवार को खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने डल्लेवाल का हालचाल लिया। अमन अरोड़ा ने कहा कि सरकार डल्लेवाल को जबरन नहीं उठाएगी। उन्होंने उनकी मांगों को सही बताते हुए कहा कि सभी को इस आंदोलन का समर्थन करना चाहिए। अरोड़ा ने डल्लेवाल से आग्रह किया कि वे अपनी सेहत का ध्यान रखें और आवश्यकतानुसार ड्रिप लगवाएं, ताकि उनकी मालिनता को कम किया जा सके। 


इसपर डल्लेवाल ने स्पष्ट कर दिया कि वे किसी भी चिकित्सा सुविधा को नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी मांगें मानी जाएंगी या वे अपनी जान देंगे। डल्लेवाल ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण लाखों किसानों ने आत्महत्या की है। उन्होंने कानूनी गारंटी की मांग करते हुए कहा कि यदि उन्हें सही एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी मिल गई, तो किसान अन्य फसलों की खेती छोड़ सकते हैं। अमन अरोड़ा के अनुसार, डल्लेवाल की सेहत का लगातार ध्यान रखा जा रहा है और डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति की निगरानी कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि डल्लेवाल की हालत बहुत नाजुक है, उनकी किडनियों और लिवर पर अनशन का बुरा असर पड़ा है।


किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने सभी जरूरी मेडिकल टेस्ट कराने और रिपोर्ट सार्वजनिक करने की बात कही। इस बीच, किसान नेताओं ने 30 दिसंबर के पंजाब बंद की तैयारी के लिए खनौरी मोर्चे पर एक मीटिंग बुलाई है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि 28 दिसंबर को पंजाब और अन्य राज्यों में डल्लेवाल के अनशन के समर्थन में सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी। किसान नेताओं का सवाल है कि हरियाणा सरकार की हाल की घोषणा, जिसमें 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद की गारंटी देने की बात कही गई है, वास्तव में संभव है या नहीं। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा है। अंत में, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि 27 दिसंबर से पंजाब बंद की सफलता के लिए घर-घर प्रचार शुरू होगा। इसके तहत सभी किसानों, महिलाओं और युवाओं से सक्रिय भागीदारी की अपील की गई है।