02:25 Tue, Jan 21, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Tue, Jan 21, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

किसानों का दिल्ली कूच टला, 14 फरवरी को होगी केंद्रीय बैठक: किसान नेता सरवण पंधेर ने किया ये एलान

PUBLISH DATE: 20-01-2025

21 जनवरी को प्रस्तावित दिल्ली कूच अब टल गया है। किसान नेता सरवण पंधेर ने शंभू बॉर्डर से इस खबर की घोषणा की। केंद्र सरकार ने किसानों की मांगों पर विचार करने के लिए 14 फरवरी को एक बैठक रखी है। पहले किसान नेता एक जत्था के साथ 21 जनवरी को दिल्ली कूच करने की योजना बना रहे थे।


किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अनशन के 55वें दिन डॉक्टरों से सहायता ली, हालांकि उन्होंने अपनी भूख हड़ताल समाप्त करने से इन्कार किया है। उनका कहना है कि जब तक एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की कानूनी गारंटी नहीं मिलती, तब तक वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। उनके समर्थन में अनशन पर बैठे 122 किसानों का अनशन रविवार को जूस पिलाकर समाप्त कराया गया।


किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने बताया कि डल्लेवाल को मेडिकल सहायता लेने के लिए मनाया गया, जिसे उन्होंने आखिरकार स्वीकार किया। इसके बाद एक डॉक्टरों का पैनल डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता देने के लिए मोर्चे पर पहुंचा।


साथ ही, किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमे रद्द कराए जाने की मांग भी उठाई गई है। किसान नेताओं का कहना है कि 23 फरवरी 2024 को आंदोलन के दौरान हरियाणा पुलिस द्वारा किसानों पर की गई कार्रवाई के तहत दर्ज मुकদमें को रद्द करने का वायदा प्रशासन ने किया था, लेकिन हाल ही में किसानों को नोटिस भेजा गया है। इसकी चर्चा 14 फरवरी की बैठक में की जाएगी।