Farmer Protest: पंजाब में किसानों से भरी बस हुई भयानक हादसे का शिकार
पंजाब के बठिंडा से खनौरी बॉर्डर पर धरने के लिए जा रहे किसानों की एक मिनी बस को कोहरे के कारण भयंकर दुर्घटना का सामना करना पड़ा। इस हादसे में छह किसान घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, देओन गांव से उगराहा जत्थे के किसान एक समूह में यात्रा कर रहे थे, जब अचानक जस्सी चौक के पास उनकी गाड़ी उछलकर डिवाइडर से टकरा गई।
सड़क सुरक्षा कार्यालय से पुलिसकर्मी जल्द ही मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायल किसानों में जगजीत सिंह और बलजीत सिंह ने बताया कि वे 21 सदस्यों के समूह में अपनी मिनी बस में यात्रा कर रहे थे। इस दुर्घटना में छह किसान घायल हुए हैं, लेकिन उनकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। यह हादसा एक बार फिर इस बात को उजागर करता है कि सड़क पर सुरक्षा के उपायों की कितनी जरूरत है, खासकर मुश्किल मौसम में। किसान संगठन ने इस घटना पर चिंता जताते हुए सरकार से मांग की है कि वे किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news