04:24 Thu, Dec 26, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Thu, Dec 26, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन, पीएम को लिखी चिट्ठी, कहा- "मेरी मौत की जिम्मेदारी आपकी"

PUBLISH DATE: 13-12-2024

हरियाणा-पंजाब सीमा पर स्थित खनौरी बॉर्डर पर पदस्थ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने अपने खून से हस्ताक्षर किए हैं। डल्लेवाल ने इस पत्र में लिखा है कि यदि सरकार ने 2011 में किए गए वादे को पूरा नहीं किया, तो वह अपनी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मौत हुई, तो उसकी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री पर होगी। 


डल्लेवाल का आमरण अनशन 17वें दिन भी जारी है, जिसके चलते उनकी स्वास्थ्य स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। चिकित्सकों का कहना है कि उनकी किडनी और लिवर काफी कमजोर हो चुके हैं, और किसी भी समय इनका फेल होना संभव है। साथ ही, हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ गया है। डल्लेवाल कैंसर के मरीज हैं और उन्होंने भोजन के साथ-साथ अपनी दवाएं भी लेना बंद कर दिया है। डॉक्टरों ने डल्लेवाल की बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल इलाज की जरूरत बताई है। उनका वजन पिछले दिनों में 12 किलो कम हो चुका है और चिकित्सक 24 घंटे उनकी निगरानी कर रहे हैं।


इसी बीच, डल्लेवाल के अनशन को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने एक जनहित याचिका दायर की है। याचिका में मांग की गई है कि कोर्ट डल्लेवाल के अनशन को जल्द खत्म करवाए और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के कदम उठाए जाएं। इस मामले की जल्द सुनवाई की भी मांग की गई है।