11:28 Fri, Dec 27, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Fri, Dec 27, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

मशहूर पंजाबी सिंगर कमल खान की मां का हुआ निधन, घर में छाया मातम

PUBLISH DATE: 26-12-2024

पंजाब: मशहूर पंजाबी गायक (PUNJABI SINGER) कमल खान (KAMAL KHAN) के घर पर शोक का माहौल है। हाल ही में जानकारी मिली है कि उनकी मां (MOTHER) का निधन (DEATH) हो गया है। इस दुखद समाचार को कमल खान ने स्वयं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (INSTAGRAM ACCOUNT) पर एक स्टोरी (STORY) के माध्यम से साझा किया है। कमल खान को संगीत का शौक बचपन से ही था, और उन्हें असली पहचान रियलिटी शो 'सा रे गा मा' (SA RE GA MA) में जीतने के बाद मिली। उन्होंने कई हिट गाने गाए हैं और पंजाबी फिल्मों (PUNJABI FILMS) के साथ-साथ बॉलीवुड (BOLLYWOOD) की फिल्मों में भी अपने गानों से दर्शकों का दिल जीता है। उनकी मां के निधन से परिजनों और प्रशंसकों के बीच गहरी शोक की लहर दौड़ गई है।