पंजाब में एक्साइज विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, 23 ठेके किए सील
पंजाब के जालंधर में एक्साइज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। नियमों का उल्लंघन करने के कारण जालंधर कैंट के परागपुर ग्रुप से संबंधित अमरीक सिंह बाजवा ग्रुप के 23 ठेकों को सील कर दिया गया है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन ठेके से शराब की पेटियां बेची गईं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। इन 23 ठेकों को सील करके उन्हें बंद कर दिया गया है, और विभाग ने उन पर अपनी मोहरबंद सील भी लगा दी है। विभाग की यह कार्रवाई अगले दो दिन तक जारी रह सकती है। इसके अलावा, यह भी बताया जा रहा है कि विभाग इस ग्रुप पर लाखों रुपए का जुर्माना भी लगा सकता है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news